Gudi Padwa Puja Vidhi 2022: गुड़ी पड़वा पूजा विधि | Gudi Padwa Puja Vidhi At Home | Boldsky

2022-04-01 7

Hindu New Year begins on Pratipada Tithi of Shukla Paksha of Chaitra month. Along with Chaitra Navratri, the festival of Gudi Padwa is also celebrated with great pomp. Let us tell you that in places like Karnataka, Goa, Maharashtra and Andhra Pradesh, this festival is considered one of the main festivals. On the other hand, Gudi Padwa is popular with names like Pachhadi, Ugadi and Samvatsara Padvas. In such a situation, it is important to know about the date of this festival. Today's article is on this topic. Today, through this article, we will tell you about the date on which Gudi Padwa is this year and will tell you about the method of worship.

हिंदू नववर्ष का प्रारंभ चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होता है. चैत्र नवरात्रि के साथ-साथ गुड़ी पड़वा का त्योहार भी बेहद ही धूम-धाम से मनाया जाता है. बता दें कि कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसी जगहों पर ये त्योहार मुख्य त्योहारों में से एक माना जाता है. वहीं गुड़ी पड़वा पच्चड़ी, उगादी और संवत्सर पड़वों जैसे नामों से प्रचलित है. ऐसे में इस त्योहार की तिथि के बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल गुड़ी पड़वा किस तिथि को है और पूजा विधि के बारे में बताएंगे ।

#GudiPadwa2022 #GudiPadwaPujaVidhi

Videos similaires